सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मण्डल ने मंगलवार को अपने बयान में कहा है कि मोदी सरकार जनता की जीविका पर निर्दयतापूर्वक हमला कर उसे तहस-नहस करने में लगी है। महामारी से उपजे हालात एवं सरकार के मनमानेपन के कारण जन-जीवन पहले से ही तबाह हो रहा है। आज जब अन्तरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं, मोदी सरकार प्रतिदिन इनके दामों में वृद्धि करती जा रही है ।
और इस प्रकार जनता को निचोड़कर सरकार टैक्स वसूल रही है और तेल कंपनियां बेशुमार मुनाफा कमा रही हैं। 16 दिनों में लगातार लगभग नौ रुपये की वृद्धि कर डीजल पेट्रोल की कीमतों को बराबरी पर ला दिया गया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राज्य सचिव मण्डल ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि वह पेट्रोलियम पदार्थों पर तुरन्त टैक्स कम करे और जनता को राहत दे। उल्लेखनीय है कि भारत में पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स विश्व में सबसे ज्यादा है।
Comments are closed.