प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार गंभीर : सरयू राय
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: राज्य में प्याज की बढ़ती कीमतों पर मंत्री सरयू राय ने चिंता जताई है। मंत्री सरयू राय ने सोमवार को विभागीय सचिव को बैठक कर इसका रास्ता निकालने का निर्देश दिया है। जमशेदपुर में मंत्री सरयू राय ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। यह मेरे विभाग से संबंधित मामला है इसलिए उन्होंने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मूल्य स्थिरण कोष या वित्त विभाग से पैसे मांगे हैं, उसका दाम निर्धारण कर सरकार खुद प्याज खरीदकर एक तय दाम के अनुसार बेचेगी। उन्होने कहा कि इस तरह का प्रयोग राज्य सरकार पहले ही कर चुकी है। उन्होने कहा पिछली बार पेट्रोल पंप मालिकों के सहयोग से पेट्रोल पंप में प्याज की बिक्री की गयी थी। जरुरत पड़ी तो इसबार उसी प्रकार पेट्रोल पंपों में प्याज बेचेगी। राज्य भर के उपायुक्तों को प्याज की जमाखोरी करने वालों पर नजर रखने को कहा है।