बहुत सो चुके सरकार, अब तो जागो नीतीश कुमार : उपेन्द्र कुशवाहा

City Post Live

बहुत सो चुके सरकार, अब तो जागो नीतीश कुमार : उपेन्द्र कुशवाहा

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने एकबार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उपेन्द्र कुशवाहा कभी लॉकडाउन के दौरान कोटा में फंसे बिहारी छात्रों की वापसी तो कभी परदेश में फंसे बिहारी मजदूरों की वापसी को लेकर सीएम नीतीश पर कोई भी हमला करते रहे हैं. उन्होंने एकबार कोरोना को लेकर परदेश में फंसे बिहारी मजदूरों का मुद्दा को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. वहीं गुजरात में बिहार के दिहाड़ी मजदूरों की पिटाई के मुद्दे समेत अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पूरे बिहार में सीएम नीतीश कुमार के पुतला दहन का एलान किया है.

गौरतलब है कि इससे पहले लॉक डाउन के दौरान कोटा में फंसे बिहारी छात्रों की वापसी को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने उपवास का आयोजन किया था.उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार सरकार की निरंकुशता एवं अकर्मण्यता के कारण गुजरात में बिहार के दिहाड़ी मजदूरों की निर्मम पिटाई के विरोध में तथा कोरोना महामारी, लॉकडाउन और प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे बिहार वासियों के हित में सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर रालोसपा के साथियों द्वारा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जायेगा.

उन्होंने कहा है राज्य से बाहर फंसे मजदूरों एवं अन्य लोगों को जल्दी वापस लाने हेतु ट्रेनों की संख्या बढ़ाने गुजरात सहित अन्य राज्यों में बिहारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को अविलंब रुकवाने,बिहार आने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधा की समुचित व्यवस्था करवाने, जिनके खाते में अभी तक राशि नहीं डाली गई है, उनके खाते में शीघ्रातिशीघ्र ₹ 2000/- डाले जाने और  जिनको पूर्व में ₹ 1000/- दिया गया है, उनके खाते में पुनः ₹ 1000/- डाले के साथ साथ  प्राकृतिक प्रकोप से किसानों के हुए नुकसान की अविलंब भरपाई करने की मांग की है.

उन्होंने कहा है कि इन पांच सूत्री मांगो को लेकर रालोसपा के नेता और कार्यकर्ता अपने नजदीक के चौक -चौराहा या प्रखंड / अनुमंडल / जिला मुख्यालय कार्यालय के समक्ष के समक्ष सीएम का पुतला दहन करेंगे. उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि पुतला दहन में कम लोग ही एक स्थान पर इकट्ठा हों, साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें। मास्क लगना एवं बार-बार साबुन से हाथ धोना न भूलें.

Share This Article