पांच साल में बेरोजगारी उन्मूलन की दिशा में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किये : भाजपा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि प्रदेश में बीते पांच वर्षों में भाजपा ने बेरोजगारी उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता सूची में है। उन्होंने रविवार को कहा कि सरकारी व गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्रो में रोजगार के लिए उपयुक्त माहौल का सृजन किया गया। इसी का परिणाम है कि पांच सालों में 37 लाख झारखंडवासियों को रोजगार से जोड़ा गया। दीपक प्रकाश ने कहा कि एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी और इनमें भी 95 फीसदी से ज्यादा युवा राज्य के ही हैं। कौशल विकास के जरिये 1 लाख 90 हज़ार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि दो लाख से ज्यादा सखी मंडलों के जरिये 20 लाख से ज्यादा बहनों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। रघुवर सरकार ने मोमेंटम झारखंड के द्वारा फ़ूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल एवं अन्य निजी क्षेत्रों में 68 हजार से ज्यादा प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार से जोड़ा। वहीं दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर मिले। यही नहीं, टेक्सटाइल के क्षेत्र में 90 फीसदी रोजगार बहनों को मिले हैं।