दोस्त बना हमलावर ,घर पर जाकर दोस्त को मारी गोली

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:एक दोस्त ने ही दोस्त की हत्या करने की नाकाम कोशिश की है.पुलिस के अनुसार खाजेकलां थाना क्षेत्र के मैदा गली के पास  बीती रात एक दोस्त बिक्की ने आपसी रंजिश में मामा को पीटे जाने का बदला लेने के लिए अपने दोस्त गोपी को गोली मार दी.जख्मी गोपी कुमार का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.खाजेकला थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपित रामलखन यादव को गिरफ्तार किया गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन दिन पहले पांच दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई.विक्की और गोपी के बीच किसी बात को लेकर चल रहा मनमुटाव इस कदर तूल पकड़ गया कि गोपी ने विक्की के मामा रामलखन यादव की पिटाई कर दी . इस घटना से आक्रोशित विक्की गुरुवार की रात स्थानीय दोस्त गोपी के घर उसे सबक सिखाने पहुंचा और  आवेश में आकर दोस्त गोपी पर गोली चला दिया. एक गोली गोपी की कमर के ऊपर पंजड़े में लगी. जख्मी हालत में गोपी को इलाज के लिए पहले नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. यहां गोली नहीं निकल पाने और मरीज की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहाँ उसकी स्थिति में सुधर की खबर है.

Share This Article