Video-बिहार में सुरक्षित नहीं रहीं बेटियां ,उन्हें दी जा रही है प्रेम की सजा

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:क्या बिहार में सुरक्षित नहीं रहीं बेटियां ,उन्हें क्यों दी जा रही है प्रेम की सजा .क्या बिहार के युवा विक्षिप्तता जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं ? आये दिन राज्य में बेटियों से छेड़खानी होने की खबर आ रही है.इतना ही नहीं छेड़खानी के  विडियो बनाकर उसे वो बकायदा वायरल भी कर रहे हैं.ये केवल अपराध का मामला नहीं है.ये युवाओं के मानसिक दिवालियेपन विक्षिप्तता  की निशानी भी है.स्थिति कितना गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक महीने के भीतर छेड़खानी व अश्‍लील हरकतें करने के बाद उसके विडियो वायरल करने चार मामले सामने आ चुके हैं. इनमें दो ताजा मामले गया के हैं, जिनमें दो लड़कियों के साथ छेड़खानी व अश्‍लील हरकतें की जा रहीं हैं.एक मामले में तो पुलिस ने इस वायरल विडियो के जरिये पीडिता और आरोपियों की पहचान भी कर ली है.

 

दो और नया विडियो गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र से सोशल मिडिया पर वायरल हुए हैं.. दोनों वीडियो में लड़कियां गिड़गिड़ा रही हैं और कई युवक, अपराधी कहना ज्यादा अच्छा होगा,छेड़खानी कर रहे हैं. ये वीडियो कब के हैं, यह पता नहीं चला है, लेकिन ये दो दिनों से वायरल हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार में सुरक्षित नहीं रहीं बेटियां ,उन्हें दी जा रही है प्रेम की सजा.ऐसा ही एक विडियो सामने आया है.इस  वीडियो में लड़की चिल्लाती हुई भागती दिखाई दे रही है. एक युवक उसे गाली देता हुआ दौड़ता हुआ और उसे रोकने की कोशिश करता दिख रहा है.एक लडके की आवाज सुनाई पड़ रही है कि भइया छोड़ दो.! यह उस लड़की का दोस्त दिख रहा है. इसके बाद करीब आधा दर्जन युवक बाइक पर सवार होकर उस लड़की को चारों ओर से घेर चुके हैं.लड़की चीख रही है. पूरे वीडियो में वहशीपन की हद दिखाई पड़ रही है.

दूसरे वीडियो- कुछ युवक एक लड़की को पकड़ रखे हैं.वह डर से कांप रही है. भईया भईया कहकर छोड़ देने की गुहार लगा रही है, पर कोई सुनने को तैयार नहीं है.एक अधेड़ व्यक्ति भी दिखता है, जो लड़की से उसका घर-पता पूछ रहा है. इस वीडियो को देखने से लगता है कि उनलोगों ने लड़की को किसी लड़के के साथ पकड़ रखा है. लड़का खुद को उसका भाई बताता बता रहा है.उसकी पिटाई की जा रही है. फिर दो युवक लड़की के पकड़कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस के अनुसार ये  दोनों घटनाएं वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरवां में ढाढर नदी और उससे निकलने वाले झाड़ीयुक्त पईन क्षेत्र की हो सकती हैं.आरोपियों के चेहरे साफ़ दिखाई दे रहे हैं. वे गया के ही तरवां गावं के निवासी हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीडि़त लड़कियों को खोज लिया है.गया के एसएसपी राजीव मिश्र ने बताया कि पुलिस कार्रवाई जारी है. सभी आरोपितों की जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share This Article