सिटी पोस्ट लाइव: मोदी कैबिनेट का विस्तार हाल ही हो चूका है. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोदी कैबिनेट में गिरिराज सिंह का कद और भी बड़ा हो गया है. दरअसल, मोदी कैबिनेट में उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, नए मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद आज गिरिराज सिंह पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान वे एयरपोर्ट पर ही मीडियाकर्मियों द्वारा स्पॉट किये गए. इस दौरान मीडिया ने उनसे कई सवाल पूछे लेकिन वे जवाब देने से परहेज करते हुए दिखे.
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा. दरअसल, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, एकजुटता कोई मायने नहीं रखता है. देश और बिहार में काम करने वाली सरकार है और देश की जनता काम खोज रही है और काम करने वाली सरकार को ही पूछ भी रही है. आज काम की जरूरत सभी को है. एकजुटता का कोई मतलब नहीं है. बता दें कि, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ओपोजिशन को एक साथ आना चाहिए नहीं तो इतिहास माफ़ नहीं करेगा.
बता दें कि, इससे पहले गिरिराज सिंह केंद्र में पशुपालन मंत्री थे. लेकिन, अब उन्हें बड़ा मंत्रालय और काफी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ग्रामीण विकास का मंत्रालय सौंपा गया है. बिहार में भी गांव के ही इलाके ज्यादा हैं, ऐसे में उनका काम भी बढ़ सकता है. वहीं, इस दौरान गिरिराज सिंह से देश में सिविल कोड लागू करने को लेकर भी सवाल किया गया जिसपर उनका कहना था कि, केंद्र सरकार अपना काम जानती है और सरकार अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है.