गिरिराज सिंह की लोगों से अपील-‘देश को आपके समर्थन की जरूरत एनडीए उम्मीदवार को वोट दें’
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है। आज बिहार की पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। वोटिंग शुरू हो चुकी है और इस बीच गिरिराज सिंह ने लोगों से यह अपील की है। उनका यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार के 5 विधानसभा सीटों में से 4 विधानसभा सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार खड़ें हैं। एक लोकसभा सीट पर एलजेपी उम्मीदवार खड़े हैं जबकि सिर्फ किशनगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह खड़ी हैं।
राष्ट्र निर्माण में आपके वोट और समर्थन की इस देश को बहुत जरूरत है।
अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने मतदान केंद्र पहुँचे और ई॰वी॰एम॰ पर एन॰डी॰ए॰ के निशान के सामने वाला बटन दबायें।
हमारे प्रतिनिधि सभी बूथ पर आपकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे।
जय हिंद।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 21, 2019
जिस जेडीयू और उसके मुखिया नीतीश कुमार पर गिरिराज सिंह लगातार हमलावर रहे हैं उनके उम्मीदवारों के लिए भी लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान का असर है जिसमें उन्होंने कहा है कि 2020 में नीतीश हीं बिहार के कैप्टन होंगे। गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ राष्ट्र निर्माण में आपके वोट और समर्थन की इस देश को बहुत जरूरत है। अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने मतदान केंद्र पहुँचे और ई॰वी॰एम॰ पर एन॰डी॰ए॰ के निशान के सामने वाला बटन दबायें।हमारे प्रतिनिधि सभी बूथ पर आपकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। जय हिंद।’