गिरिराज के बवाली बयान ,मस्जिद-चर्च से आवाज उठेगी तो मंदिर के घंटे भी बजेगें

City Post Live

बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे गिरिराज ने कहा कि जो मस्जिद से फतवा जारी किया गया है उस पर कोई क्रिया होती है तो फिर उसकी प्रतिक्रिया भी होना तय है. गिरिराज ने कहा कि अगर मस्जिद और चर्च से आवाज उठेगी तो प्रतिक्रिया के तौर पर हमारे मंदिरों से भी घंटे बजेंगे.

सिटीपोस्टलाईव: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एकबार फिर से कानून को ठेंगा दिखाते हुए एक विवादित बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि मस्जिदों और चर्च में मोदी को वोट नहीं देने का एलान होता है तो फिर मंदिरों से क्यों ऐसी आवाज नहीं उठानी चाहिए कि मोदी को वोद दो.उन्होंने कहा कि क्या कभी  मोदी जी ने मना किया है कि मस्जिद में इबादत करने नहीं जाएं.उन्होंने कहा कि अब देश की राजनीति में भारतीय अखण्डता को खंडित करने की साजिश विदेशी ताकतों के द्वारा की जा रही है.

बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे गिरिराज ने कहा कि जो मस्जिद से फतवा जारी किया गया है उस पर कोई क्रिया होती है तो फिर उसकी प्रतिक्रिया भी होना तय है. गिरिराज ने कहा कि अगर मस्जिद और चर्च से आवाज उठेगी तो प्रतिक्रिया के तौर पर हमारे मंदिरों से भी घंटे बजेंगे. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना हमला किया .उन्होंने  कहा कि छोटी सोच वाले लोग आज कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं. पद बड़ा है लेकिन सोच बहुत छोटा है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि  7 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में  प्रणब मुखर्जी के जाने पर आज निंदा कर रहे हैं. अगर आज  महात्मा गांधी जी होते तो यह गांधी को भी गाली देते. संघ के कार्यक्रम में जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी संघ के कार्यक्रम में गए थे और संघ की तारीफ भी की थी.उन्होंने कहा कि संघ एक ऐसी संस्था है जो पूरे देश और दुनिया में सांस्कृतिक धरोहर,  सांस्कृतिक क्रांति का प्रतीक है. गिरिराज ने कड़े शब्दों में कहा कि आज के कांग्रेस को सौ बार पैदा लेना होगा तब तब भी संघ को नहीं समझेगा. उन्होंने प्रणव मुखर्जी को सांस्कृतिक चेतना का अग्रदूत बताया

Share This Article