सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अधिकारीयों को बांस से मारने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. उन्हें विपक्ष ने घेरते हुए जमकर हमला बोला है. राजद ने कहा कि यह सरकार चल रही है या महाजंगलराज चल रहा है? आरजेडी ने अपने ट्वीट कहा है, ‘एक तरफ नीतीश कुमार जी युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे. नौकरी नहीं लेने देंगे! दूसरी तरफ सनकी गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बांस उठाकर मारो! यह सरकार चल रही है या #महाजंगलराज चल रहा है?’
एक तरफ @NitishKumar जी युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे, नौकरी नहीं लेने देंगे!
दूसरी तरफ सनकी गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बाँस उठाकर मारो!
यह सरकार चल रही है या #महाजंगलराज चल रहा है?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 6, 2021
दरअसल बेगूसराय में खोदावंदपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में किसान संगोष्ठी के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली. इस दौरान एक व्यक्ति के द्वारा सीओ के नहीं सुनने की शिकायत के बाद गिरिराज सिंह भड़क गए और भारी मंच से गिरिराज सिंह ने कहा कि जो अधिकारी नहीं सुनते हैं उसको बांस से मारो. गिरिराज सिंह ने कहा कि वे किसी अधिकारी को नाजायज काम करने के लिए न कहते हैं ना ही अधिकारियों की नाजायज बात को बर्दाश्त करेंगे। सभी अधिकारी लोगों के अधीन होते हैं, लोगों ने सांसद मुखिया को बनाया है। लोगों के अधिकार का हनन होगा तो गिरिराज सिंह हमेशा लोगों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की हर बात को सुनें।