गिरिराज के विवादित बोल : जनसँख्या नियंत्रण के बहाने साधा अल्पसंख्यकों पर निशाना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव ; केन्द्रीय मंत्री ने एकबार फिर से विवादास्पद बयान दिया है .यह बयान भी उसी ईलाके में जाकर दिया है ,जहाँ अल्पसंख्यकों की आबादी बहुत ज्यादा है.केन्द्रीय मंत्री ने जनसँख्या नियंत्रण के बहाने अल्पसंख्यकों पर निशाना साधा . पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों  की बढ़ती आबादी पर चिंता जताते हुए कहा कि  देश के विकास में जनसंख्या सबसे बड़ी बाधा है. सड़क से संसद तक इस पर बहस होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में एक मिनट में 29 बच्चे पैदा होते हैं. पूरी दुनिया की 18 फीसदी आबादी भारत में हैं और विश्व की सिर्फ 2.5 फीसदी जमीन हमारे पास है. चीन लगातार आबादी पर कंट्रोल कर रहा है. आबादी पर नियंत्रण से ही देश तरक्की करेगा और साथ ही सामाजिक समरसता भी बना रहेगा.केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो जनसँख्या नियंत्रण का विरोध कर रहे हैं उनके खिलाफ बहस कराकर उनके खिलाफ जनमानस तैयार करना होगा….

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 30 हजार का पिज्जा खाता हो और सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ हो उसे गरीबी के बारे में क्या पता है ?  सीवान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब वो 10 सालों तक डिफैक्टो प्रधानमंत्री थे तो वो गरीब कलावाती के घर में गरीबी सीखने गए, लेकिन वो उसकी भी गरीबी नहीं मिटा पाए. वो 30 हजार का पिज्जा खाते हैं तो उन्हें 12 हजार की नौकरी के बारे में क्या पता होगा. 6 लाख करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रचर में लगाए गए हैं तो इससे रोजगार पैदा हुए हैं.’

Share This Article