गया गैंगरेप काण्ड : पप्पू यादव के बाद कांग्रेस के निशाने पर भी आई आरजेडी

City Post Live

गया गैंगरेप मामले में RJD पर बरसे सांसद पप्पू यादव

गया गैंगरेप मामले में RJD पर बरसे सांसद पप्पू यादव

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के गया जिले के गुरारू में हुए गैंगरेप मामले पर सियासत तेज हो गई है.कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह से पीड़ित लड़की को पुलिस जीप से जबरन उतारकर आरजेडी नेताओं ने तस्वीर खिंचवाने की कोशिश की है,वह निंदनीय है.गौरतलब है कि जन  अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने भी गैंगरेप पीड़िता से जबरदस्ती मिलने और तस्वीर लेने के लिए बाध्य करने को लेकर आरजेडी पर जमकर हमला किया है.उन्होंने कहा कि अब तक आरजेडी के नेताओं में 90 के दशक वाला ही संस्कार बरकरार है. आरजेडी का संस्कार घर के बाहर लाना चाहते है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने की  बात कह मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.

गौरतलब है कि गैंगरेप पीड़िता से जबरदस्ती मिलने और तस्वीर लेने के लिए बाध्य करने वाले आरजेडी नेताओं पर गया पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने आरजेडी के 6 नामजद समेत कई अज्ञात नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है उसमें बिहार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता, विधायक सुरेन्द्र यादव, आरजेडी के जिलाध्यक्ष, प्रदेश और जिला की महिला विंग की अध्यक्ष भी शामिल हैं.

Share This Article