गया डॉक्टर की पत्नी और बेटी के साथ हुए गैंगरेप का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है.आज लड़की के परिजनों से मिलने आरजेडी नेता आलोक मेहता और सांसद पप्पू यादव पहुंचे.आरजेडी का प्रतिनिधि मंडल आलोक मेहता के साथ गया पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की.मामले की पड़ताल और पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद अलोक मेहता और पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का राज कायम हो गया है.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के गया जिले के कोच थाना के सोनडीहा गांव के समीप दो दिन पूर्व ग्रामीण लुटेरों द्वारा डॉक्टर को पेड़ से बाँधकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ हुए गैंगरेप का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है.आज लड़की के परिजनों से मिलने आरजेडी नेता आलोक मेहता और सांसद पप्पू यादव पहुंचे.आरजेडी का प्रतिनिधि मंडल आलोक मेहता के साथ गया पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की.मामले की पड़ताल करने और पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद अलोक मेहता और पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का राज कायम हो गया है.मां बहनों की आबरू खतरे में पड़ गई है.पप्पू यादव और अलोक मेहता ने अनुग्रह नारायण अस्पताल में पीड़ित परिवार से मुलाक़ात किया ,जहाँ आज लड़की अपना मेडिकल टेस्ट कराने आई थी.उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के खिलाफ अब उनकी पार्टी जन-आन्दोलन करेगी
आलोक मेहता के बाद पीड़ित परिवार से मिलाने मधेपुरा सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे.पप्पू यादव ने कहा कि इस घटना ने बिहार में फिर से जंगल राज कायम हो जाने का अहसास करा दिया है.पप्पू यादव ने अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कारवाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधिक बारदात के मामले को लेकर बहुत जल्द ही जन-आन्दोलन करेगी.
गौरतलब है कि गया गैंगरेप को लेकर तेजस्वी यादव भी नीतीश सरकार पर निशाना साध चुके हैं.तेजस्वी ने कहा कि जंगल राज लालू यादव के जमाने में नहीं था.जंगल राज तो आज की तारीख में बिहार में दिख रहा है.जहाँ न महिला सुरक्षित है न पुरुष, ना घर सुरक्षित है और न खेत .तेजस्वी ने तो विपक्ष के नाते हमला किया ही राज्यपाल सतपाल मल्लिक ने तो छेड़छाड़ से चिंतित होकर राज भवन में ही ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए विशेष सेल गाथिक कर देने का एलन कर दिया.राज्यपाल ने पुलिस की भूमिका पर एक बाद सवाल खड़ा कर दिया .उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ की शिकायत महिलायें पुलिस से फले राज भवन से करें.राज भवन में उनके मामले के निष्पादन के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं.जाहिर है अब महिलाओं की सुरक्षा बिहार में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनने जा रहा है.