गया के आमस बैंक के बाहर से 25 की सरेआम लूट ,दो धराये ,10 लाख बरामद

City Post Live

आमस में बैंक के बाहर 25 लाख की लूट, दो धराये ,पुलिस ने अबतक 10.36 लाख रुपए बरामद किया .

सिटीपोस्टलाईव: शेरघाटी अनुमंडल के आमस बाजार में नेशनल हाईवे-2 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य  द्वार पर शुक्रवार को हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने 25 लाख  लूट लिया.आमस टोल प्लाजा के इंचार्ज रामनिवास सिंह दो सहयोगियों के साथ चारपहिए वाहन से एक बैग में 25 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने को पहुंचे थे. हथियार से लैस अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया.रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए.

पूरी वारदात को देख रहे बैंक के गार्ड ने शोर मचाया .उसने  उनका पीछा करने का आग्रह किया . लुटेरों का पीछा करते देख ग्रामीणों ने भी लूटेरों का पीछा किया किया तो लोगों को रोकने के लिए बैग से नोट फेंकने शुरू कर दिए .फिर क्या था ग्रामीण लूटेरों का पीछा छोड़ खुद रुपये लूटने में जुट गए. घटना की जानकारी के बाद शेरघाटी डीएसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने 10.36 लाख रुपए बरामद किया है . वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दो लुटेरों को पुलिस ने कब्जे में लिया है.

गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आमस में बैंक के सामने से 25 लाख की लूट की घटना हुई है. पुलिस ने अबतक 10.36 लाख रुपए बरामद कर लिया है. दो अपराधियों अतरी के शुभम और वजीरगंज के टिंकू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.इस बारदात को अंजाम देने में चार चार अपराधी शामिल थे.

Share This Article