सिटी पोस्ट लाइव: गया के ए.पी कॉलोनी स्थित राजद कार्यालय में पार्टी की 25वीं स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराया गया और केक काटकर मनाया गया. वहीं, इस मौके पर स्व. रामविलास पासवान की जयंती को उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया गया. वहीं, इस स्थापना दिवस पर बेलागंज विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और चिराग पासवान के यात्रा को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चिराग पासवान बिहार का बेटा है. हम और हमारी पार्टी तहे दिल से स्वागत करते हैं और गया में भी चिराग पासवान आएंगे तो उनको भव्य सवागत किया जाएगा.
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने विधिवत उद्धाटन कर दिया है. वर्चुअली जुड़े लालू प्रसाद ने इस दौरान विधिवत रूप से दीया जलाकर पार्टी के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के राजनीतिक सफर का जिक्र किया. वहीं, इस मौके पर बेलागंज विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, पूर्व विधायक समता देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे और बिहार की जनता को धन्यवाद दिया.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट