आज से विधानसभा का बजट सत्र, 22 फरवरी को पेश होगा बजट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज से बिहार  विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. 22 फरवरी को बजट पेश करने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. यह सेशन 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कई विधेयक पेश किए जाएंगे.पेश होने के साथ-साथ इसे पास भी कराया जाएगा. इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. आज शुक्रवार को विधानमंडल का संयुक्त सत्र होगा,जिसे  राज्यपाल अभिभाषण संबोधित करेगें.

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी. इसमें राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. इसके बाद शोक संदेश दिए जाएंगे और पहले दिन का सत्र समाप्त हो जाएगा. 20 और 21 फरवरी को विधानसभा की बैठक नहीं होगी. 22 को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आय-व्यय पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर पार्टियां अपना पक्ष रखेंगी. 23 को इस पर सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा और 24 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2020-21 से संबंधित द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 25 फरवरी 2021 को बजट पर सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा. 26 फरवरी को भी अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद विनियोग विधेयक पेश किए जाएंगे. 27 और 28 फरवरी को बैठक नहीं होगी.

1 मार्च से 5 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी. 8 मार्च से 16 मार्च तक बजट पर चर्चा और मतदान होगा. 17 मार्च को सरकार का उत्तर और 18 मार्च को राजकीय विधेयक एवं राजकीय कार्य होंगे. 19 से 24 मार्च तक गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे. इस सत्र में कुल 22 कार्य दिवस होगा.

Share This Article