पूर्व राज्यसभा सांसद ने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

City Post Live

पूर्व राज्यसभा सांसद ने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से पूर्व राज्यसभा सांसद संजीव कुमार ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। इस संबंध में शुक्रवार को उन्होंने झामुमो अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे निजी कारणों से झामुमो से इस्तीफा देना चाहते हैं। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उनका त्याग पत्र स्वीकार किया जाये। संजीव कुमार ने त्याग पत्र देने के साथ ही शिबू सोरेन के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की है।

गौरतलब है कि संजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता के रूप में झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के खिलाफ दर्ज मामलों की पैरवी की थी। अब शिबू सोरेन के खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है। झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि संजीव कुमार ने त्याग पत्र दिया है, लेकिन अभी तक हमलोगों को पत्र मिला नहीं है।

Share This Article