काशीराम की राह पर चले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, अकेले लड़ेंगे 2020 का चुनाव
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अब काशीराम की राह पर चल पड़े हैं। जीतन राम मांझी 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव अकेले भी लड़ सकते हैं यानि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी। पार्टी की रणनीति ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत लाने का है ताकि पार्टी को मान्यता मिले। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि हमें कौन नजरअंदाज करता है नहीं करता है उससे मतलब नहीं है।
अपने मुख्यमंत्रित्व काल में जनसरोकार का मुद्दा उठाया। उसका बहुत बड़ा लाभ मिला है। उपचुनाव में जब मैं घूम रहा था तब सवर्ण गांव में भी लोग यही कह रहे थे कि आपने जो काम किया वो काबिले तारीफ है। हम उत्साहित है। हमें लोकसभा चुनाव के दौरान 20 प्रतिशत वोट मिला है। पूर्व सीएम ने कहा कि जिन्होंने हमसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा उनका वोट प्रतिशत कम है। हमारे लोगों ने हमें नसीहत दी कि आप काशीराम की तरह हिम्मत दिखाईए और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़िए ताकि वोट प्रतिशत ज्यादा हो और हमारी पार्टी को मान्यता मिल जाए।
उन्होंने कहा कि 2015 का विधानसभा चुनाव हम 50 सीटों पर भी लड़े होते तो हमारी पार्टी को मान्यता मिल जाती। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुरूप हमने तय किया है कि हम 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव अकेले भी लड़ सकते हैं।