सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र निवासी रामजी चौधरी की बेटी की शादी की खरीदारी करने गये एक ही परिवार के पांच सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई वहीँ हादसे में चार अन्य घायल हो गए। घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मार्ग पर बुधवार देर रात की है जब परिवार वाले एक ऑटो रिक्शा रिजर्व कर वापस घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में संगीता देवी और उसकी आठ साल की बेटी खुशी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को भागलपुर रेफर किया गया है| हादसे के बाद मृतकों के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है|
Comments are closed.