प्रॉस्‍पेक्‍टस में नक्शे से छेड़छाड़ मामले में कटिहार मेडिकल कॉलेज के खिलाफ FIR दर्ज

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव:  राजद राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के मेडिकल कॉलेज में विवादित नक्शा छपने के मामले में अब सियासत तेज़ हो गई है| रविवार को मामले के प्रकाश में आने के बाद विपक्षी नेताओं ने इस पर जम कर हमला बोला था| अब कटिहार के मुफस्सिल थाना में कॉलेज मैनेजमेंट पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है| जानकारी के मुताबिक़ BDO किशोर कुणाल ने मुफस्सिल थाना में 153 B, 467, 468 के तहत मामला दर्ज़ कराया है जिसके तहत भारत के नक्शे से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है| पुलिस प्रशासन ने बताया कि प्रॉस्‍पेक्‍टस को जब्‍त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है| गौरतलब है कि कटिहार मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए दिए जाने वाले प्रॉस्‍पेक्‍टस में भारत के नक्शे   से कश्मीर को गायब कर दिया गया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था| मामले में राजद सांसद अशफाक करीम  ने सफाई देते हुए कहा था कि गलतियां सब से होती हैं और  इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए|  करीम ने कहा कि संबंधित प्रेस को इस संबंध में पहले ही लिखा जा चुका है तथा कॉलेज के प्रबंधन अधिकारी परवेज शम्‍स ने भूल के लिए खेद जताते हुए कहा कि इसमें सुधार किया जा रहा है|

Share This Article