बजट 2020 : वित्तमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 70 हजार करोड़ का किया एलान

City Post Live - Desk

बजट 2020 : वित्तमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 70 हजार करोड़ का किया एलान

सिटी पोस्ट लाइवः संसद में देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारणम बजट पेश कर रही है। बजट को लेकर देश की आम और खास आबादी उम्मीद लगाये बैठा है। सब यह देखना चाहते हैं कि सरकार उनको क्या तोहफा देने जा रही है। फिलहाल बजट को लेकर बड़ी खबर यह है कि वित्तमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 70 हजार करोड़ रूपये का एलान किया है। लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने ने ऐलान किया कि स्वास्थ्य योजनाओं को 70 हजार करोड़ दिया गया है.फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एक्शन ले रही है. आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा,

ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी. इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी, जिसमें दो फेज में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा.मेडिकल डिवाइस पर जो भी टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा, ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’. सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

Share This Article