सिटी पोस्ट लाइव: आज पटना स्थित सदाक़त आश्रम में कांग्रेस के नेताओं द्वारा बैठक आयोजित किया गया था. वहीं बैठक के दौरान नेताओं के द्वारा जमकर हंगामा किया गया. वहीं यह हंगामा कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के सामने ही शुरू हुआ. इस हंगामे के बाद भक्त चरण दास ने हंगामे को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, बिहार में बैठक के दौरान मारपीट और हंगामा आम बात है. और यह मेरा पुराना अनुभव है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, आज की बैठक में हंगामा करने वाले कुछ किसान थे और वे सभी कांग्रेस से जुड़े हुए नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि, जो कांग्रेस के नेता पार्टी के अनुशासन में नहीं रहते हैं तो उनको चेतावनी दी जा रही है. अगर वह नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भक्त चरण दास ने 2 महीने के अन्दर नयी कमेटी का गठन करने की भी बात कही.
बता दें कि, भक्त चरण दास कांग्रेस के नए प्रभारी बनाये गए हैं. वह दो दिवसीय दौरे पर आये हुए है. वहीं आज भक्त चरण दास कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. उसी दौरान सबसे पहले किसान मोर्चा के नेता राज कुमार सिंह ने कुर्सी चलायी, जिसके बाद धीरे-धीरे हंगामा बढ़ गया.