बेतिया : भारत बंद के दौरान लगे जमकर नारे, बहुत हुई महंगाई की मार-गद्दी छोड़ मोदी सरकार

City Post Live - Desk

बेतिया : भारत बंद के दौरान लगे जमकर नारे, बहुत हुई महंगाई की मार-गद्दी छोड़ मोदी सरकार

सिटी पोस्ट लाइव : मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की कीमत में की गयी बेतहासा वृद्धि, राफेल घोटाला, किसानों एवं नौजवानों के साथ वादा खिलाफी, मानवधिकार बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी के विरोध में 10 सितम्बर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पश्चिम चम्पारण में अभूतपूर्व सफल दिखाई दिया. बेतिया में वामदलों द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस राज कम्पाउंड बेतिया स्थित अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा से प्रारम्भ हुआ. जो सोआ बाबू चौक, मीना बाजार, लाल बाजार, तीन लालटेन भगत सिंह चौक, बैंक रोड, जनता सिनेमा, उज्जैन टोला, महावत टोली, कचहरी रोड, समाहरणालय चौक, नया बस स्टैंड ,हरिवाटिका से पुनः सोआ बाबू चौक पर रोड जाम कर सभा की गयी.

पूरे बेतिया में जुलूस द्वारा बुलन्द नारा दिया जा रहा था, गली गली में शोर है, मोदी राफेल चोर है. मोदी तेरी चाल में, रुपया गया पाताल में, बहुत हुई महंगाई की मार, गद्दी छोड़ मोदी सरकार. दूसरी ओर कांग्रेस, राजद, राकांपा का जत्था भी अलग से मार्च कर रहे थे. जुलूस में सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य तथा जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव, चांदसी प्रसाद यादव, विजय नाथ तिवारी, प्रभुनाथ गुप्ता, नीरज बरनवाल, म.हनीफ, जगरनाथ यादव, म.वहीद, प्रकाश कुमार वर्मा, शंकर कुमार राव, अनवार अली. भाकपा माले के केन्द्रीय कमिटी सदस्य बीरेन्द्र गुप्ता, सुनील यादव, रिखी साह, सुनील राव. सीपीआई के जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रान्ति, राधा मोहन यादव आदि थे. सभा में आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए व्यवसायिक वर्ग, टेम्पू चालक, रिक्शा, तांगा चालक, चारपहिया चालक, शैक्षणिक संस्थानों सही आम जनता को धन्यवाद दिया गया.

बेतिया से सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article