सिटी पोस्ट लाइव, बेतिया : पश्चिम चम्पारण कृषि विभाग कार्यालय के कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह के अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया। कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से खरीफ 2018 शिविर का आयोजन किया जाये. वही किटनाशक, उर्वरक बीज बिक्रेताओ को स्पष्ट कह दिया गया है कि जो भी सरकारी प्रतिष्ठान हो, उन्हें बीआरएन, एनएसई टीडीसी के बीज व खाद उपलब्ध कराना होगा। उन्होने बताया कि बिहार सरकार कृषि मंत्री द्वारा फेसबुक एकाउन्ट एवं ट्वीटर एकाउन्ट से जोडने के लिए कृषि विभाग के सभी अनुमंण्डल कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित अधिक से अधिक किसानो को जोडने हेतु निदेश दिया गया है। उसके माध्यम से कृषि मंत्री द्वारा प्रतिदिन संदेश, निदेश एवं विभाग से संबंधित कार्यक्रमो की जानकारी दी जायेगी। साथ ही इनके माध्यम से विभागीय पदाधिकारी, कर्मचारी, किसान अपने विचार, सुझाव, समस्याओ से कृषि मंत्री को अवगत करा सकते हे। वही सांसद, विधायक, विधान सभा के सदस्य, अध्यक्ष जिला परिषद, सभी पंचायत स्तर समिति के सदस्य, त्रिस्तरीय समिति के सदस्य से भी सुझाव प्राप्त किया जाएगा। वही मौके पर कई उपस्थित रहे।
प0 चम्पारण बेतिया सतेंद्र पाठक