कैबिनेट बैठक में कई अहम् फैसले, गाड़ियों के टैक्स, परमिट और जुर्माना चार्ज में छूट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट बैठक की. इस बैठक में कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसके बाद कुल 7 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में गाड़ियों के टैक्स, परमिट और जुर्माना चार्ज में छूट को लेकर मुहर लगी. राज्य सरकार ने अर्थदंड, फीस और टैक्स में छूट देने पर मुहर लगाई है. गाड़ियों के फिटनेस को लेकर भी बिहार सरकार ने अब छूट दी है. यदि फिटनेस प्रमाण पत्र की वैद्यता खत्म हो गई है तो आपको 90 दिनों का समय दिया जायेगा ताकि आप अपने गाड़ी की फिटनेस प्रमाण पत्र बना सकें. इतना ही फिटनेस प्रमाण पत्र के जुर्माने को भी कम किया गया है. सरकार ने अब 50 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माने को बंद किया है. नए नियम के हिसाब से दोपहिया और तीनपहिया वाहनों के लिए अब 10 रुपये प्रति दिन का चार्ज लगेगा. व्यवसायिक ट्रैक्टर के लिए 15 रुपये प्रतिदिन, छोटे चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये प्रतिदिन, अन्य वाहनों के लिए 30 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना तय किया गया है.
ट्रैक्टर निबंधन की राशि मे भी बदलाव पर भी सहमति बनी है. एक्स शो रूम प्राइस का 4.5 फ़ीसदी के बदले अब एकमुश्त 25 हजार रुपये देना होगा. बिहार कैबिनेट ने होमगार्ड, DG को जवानों की ड्यूटी के दौरान मौत पर परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि भुगतान का अधिकार दिया है. राईट टू सर्विस एक्ट में एक और सेवा को जोड़ा गया है. अर्थ एवं सांख्यकी निदेशालय की सेवा अब राईट टू सर्विस एक्ट के दायरे में होगा. कमला बलान तटबंध के टूटने के कारणों के अध्ययन पर होने वाली खर्च को कैबिनेट ने मुहर लगाई है. वहीं गया में फल्गु नदी में पूरे साल पानी रखने को लेकर बिहार कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. अब पानी के प्रवाह जारी रखने को नई योजना की शुरूआत होगी.