सुपौल के बूथ संख्या 154 पर ईवीएम खराब, शाहनवाज हुसैन नहीं डाल सके वोट
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव 2019 के तहत आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। अररिया, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल और झंझारपुर सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच सुपौल से खबर आ रही है कि यहां बूथ संख्या 154 पर ईवीएम खराब है जिसकी वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो सकता है। वहीं सुपौल के बूथ संख्या 151 पर भी ईवीएम में खराबी की वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है। लोगों ने प्रशासन से जल्दी ठीक करने की मांग की है।
सुपौल के बूथ संख्या 151 पर हीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को वोट डालना था लेकिन ईवीएम में खराबी की वजह से हीं वो वोट नहीं डाल सके हैं। शाहनवाज हुसैन ने ईवीएम में खराबी पर नाराजगी जतायी है उन्होंने कहा कि ईवीएम खराब है तो विकास कैसे होगा। जाहिर है कि चुनाव आयोग ने ये सुनिश्चित किया था कि किसी भी बूथ पर ईवीएम ख़राब होने के तुरंत बाद इसे दुरुस्त कर लिया जाए. लेकिन शायद इस बूथ इसे दुरुस्त करने में लम्बा समय लग गया. जिस कारण शाहनवाज को बिना वोट डाले जाना पड़ा.