आईपीआरडी की पहुंच गांव-गांव, घर-घर तक सुनिश्चित करें : वर्णवाल

City Post Live

आईपीआरडी की पहुंच गांव-गांव, घर-घर तक सुनिश्चित करें : वर्णवाल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) को अपनी पहुंच गांव-गांव, घर-घर तक सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आईपीआरडी का दायित्व एक कड़ी का काम करते हुए विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं और नीतियों की जानकारी पहुंचाना है। जनसंपर्क कार्य से जुड़े सभी अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाते हुए गुणवत्तापूर्ण न्यूज़ विज्ञप्ति, सक्सेस स्टोरी, न्यूज़ ऑफ द वीक इत्यादि के माध्यम से सरकार की योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों का तेजी से प्रचार-प्रसार करें। वर्णवाल शनिवार को सूचना भवन सभागार में विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भी सचिव हैं। वर्णवाल ने कहा कि आईपीआरडी के अधिकारियों को जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करना है। वे सरकार की योजनाओं और नीतियों को विभिन्न मीडिया के विभिन्न माध्यम से और सीधे जनता के समक्ष रखें। वर्णवाल ने सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के महत्वपूर्ण उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि विभाग के वरीय अधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जनसंपर्क कार्य से जुड़े सभी अधिकारी अपनी ताकत को पहचानते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी को प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। वर्णवाल ने कहा कि प्रचार-प्रसार के उपरांत यह फीडबैक भी लें कि लोगों में इसका कितना प्रभाव पड़ रहा है। किस प्रकार आम जनता को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन एक पंचायत के तीन गांव में एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर विभाग के विशेष सचिव रमाकांत सिंह, उप सचिव मनोज कुमार, सभी अवर सचिव, सभी उप निदेशक, सहायक निदेशक आदि मौजूद थे।

Share This Article