सिटीपोस्टलाईव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले माह सूबे के सभी बसावट तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया और अब इस साल के अंत तक सभी घरों तक बिजली कनेक्शन पहुंचा दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि बिहार में अब लालटेन युग का पूरी तरह से खात्मा हो गया है.
आयकर गोलंबर के समीप स्थित बिजली कंपनी के मुख्यालय विद्युत भवन परिसर में शुक्रवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने ऊर्जा प्रक्षेत्र की 3650.83 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया.उन्होंने बिजली के जर्जर तार बदलने की योजनाओं का भी कार्यारंभ किया जिस पर 2827.51 करोड़ रुपए खर्च होंगे. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी इस मौके पर मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों हर बसावट तक बिजली पहुंचा देने का अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है . इस वर्ष दिसंबर तक हर घर तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य पर काम हो रहा है. बिहार में जिन 26 लाख घरों में बिजली नहीं है वहां भी जून तक 14 लाख घरों तक हम बिजली पहुंचा दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि बिहार में हर घर बिजली पहुंचाने की दिशा में हो रहा काम इतना प्रभावी है कि पूरे देश ने उसे अपनाया . बिहार के लिए आज गौरव का क्षण है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली चोरी रोके जाने को लेकर सामाजिक अभियान चलाने की सलाह देते हुए कहा कि इसके वगैर चोरी रोकना संभव नहीं.उन्होंने जर्जर तारों को बदल देने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए अतिरिक्त आवंटन कर दिया गया है.