सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: बड़कागांव अंबा प्रसाद एक बार फिर मजदूरों को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि पतरातू प्रखंड के शाह कॉलोनी में कई मजदूरों के खिलाफ झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही मजदूरों को भारी जुर्माना भी लगाया गया है। इन दोनों बिंदुओं पर विभाग जल्द निर्णय लें और इन दोनों परेशानियों से मजदूरों को मुक्त करें। इस मुद्दे को लेकर विधायक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से मिली। ज्ञापन सौंपते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू शाह कॉलोनी पंचायत में विगत कुछ दिनों पूर्व निवास करने वाले 93 गरीब मजदूरों पर लगाए गए फाइन एवं पतरातू थाने में दर्ज मामले को वापस लेने हेतु मांग की।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों पूर्व सर्वे के नाम पर 6 हजार बिजली का फाइन एवं पतरातू थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया है। उक्त सभी मजदूर दैनिक मजदूरी के माध्यम से अपना जीविकोपार्जन करते हैं। पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा 10 अक्टूबर 2015 को झोपड़ियों को उजाड़ कर प्रशासन तथा सरकार के माध्यम से मजदूरों को किसी दूसरे जगह पर रखा गया था। 30/01/2018 को 40 का बिजली विभाग के द्वारा कनेक्शन के नाम पर रसीद भी काटा जा चुका है।
परंतु बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उक्त परिवारों को अभी तक बिजली मीटर एवं बिजली कनेक्शन से संबंधित किसी भी तरह की सुविधा प्राप्त नहीं हो पाई है। विभाग की लापरवाही के कारण बिजली मीटर उक्त परिवार के घरों में नहीं लग सकी। लेकिन 10 जुलाई को 93 गरीब मजदूरों पर 6000 बिजली चोरी के आरोप में फाइन लगा दिया गया, जो न्याय संगत नहीं है। इसलिए इस मामले पर जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच करते हुए सभी निर्दोष मजदूरों पर दर्ज किए गए मामले को वापस लेते हुए फाइन वापस लेने और नियम पूर्वक बिजली कनेक्शन देने की बात कही है।