हंगामे के बीच विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव जारी, सीएम नीतीश के सदन में रहने का विरोध

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 51 साल बाद चुनाव सदन में चल रहा है. इस बीच सदन के भीतर से खबर सामने आ रही है कि विपक्षी पार्टियां नीतीश कुमार के सदन में रहने पर विरोध कर रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि विस अध्यक्ष चुनाव में नीतीश कुमार का क्या काम. वे तो इस सदन के सदस्य भी नहीं हैं. ऐसे में वे जबतक बाहर नहीं जायेंगे तबतक चुनाव नहीं होगा. हालांकि इस दौरान प्रोटेम स्पीकर ने पहले सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के चुनाव करने को कहा, लेकिन विपक्ष ने इसे खारिज कर दिया. यही नहीं राजद के विधायक आसन के सामने आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता सदन में जमीन पर बैठ गए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि वोट के दौरान नीतीश कुमार विधानसभा के अंदर नहीं बैठ सकते. यही नियम है, लेकिन सदन में नियम का पालन नहीं किया जा रहा ऐसे में कायदे-कानून को फाड़ कर फेंक देना चाहिए. वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और सदन के नेता हैं. ऐसे में वे सदन में रह सकते हैं. सिर्फ वे मतदान में भाग नहीं ले सकते.  प्रोटेम स्पीकर ने भी आसन से कहा कि वे सदन के नेता हैं. लिहाजा सदन में रह सकते हैं. बावजूद सदन में हंगामा जारी रहा. जिसके बाद सदन को पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद ही चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ पायेगी.

Share This Article