उपचुनाव : निर्वाचन आयोग ने लगा दी जुलूस पर रोक, निकाला तो होगी कार्रवाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने जा रही है. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने जुलूस निकाले जाने पर रोक लगा दी. बता दें कुश्वेवरस्थान (सु) और तारापुर ये दो सीटें ऐसी हैं जहां उपचुनाव होना है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने नेताओं को मैदान में उतार दिया है. वहीं निर्वाचन आयोग भी चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर नामांकन, चुनाव प्रचार या मतगणना के बाद कोई जुलूस उम्मीदवार नहीं निकाल सकेंगे। ऐसा करने पर उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों के लिए आदेश जारी किया है कि, बैठक के साथ चुनावी सभा में आने वालों का पूरा डेटा चुनाव आयोग को देना होगा. हर सभा और बैठक के लिए रजिस्टर होगा, जिसमें आने वालों का नाम पता दर्ज करना होगा. इतना ही नहीं, ऐसे ही खर्चों को लेकर आयोग ने इस बार खर्च का बजट भी 28 लाख से बढ़ाकर 30.8 लाख कर दिया है. इसके साथ ही मतदाताओं की संख्या भी जारी कर दी गयी है. बता दें कि, सूबे में कोरोना का प्रकोप काफी कम हो गया है. जिसके बाद बिहार सरकार द्वारा काफी कुछ सामान्य भी कर दिया है.

हालांकि, इसका खतरा अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लोगों से अभी भी एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. इस बीच चुनाव आयोग ने कोरोना को भी मद्देनजर रखते हुए आदेश जारी किया है कि, कोई भी सभा होगी उसकी बैरिकेडिंग प्रत्याशियों को करानी होगी. इसमें मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ कोरोना की हर गाइडलाइन को पूरा कराने की जिम्मेदारी भी प्रत्याशियों पर ही होगी. इसके साथ ही प्रत्याशी बैठकों में 50 से अधिक लोगों को नहीं बुला सकते हैं और चुनावी सभा में भी 500 लोगों तक ही सिमित कर दी गई है.

Share This Article