सिटीपोस्टलाईव:टीवी सीरियल्स की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर अब एक के बाद एक फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं, लेकिन वे बड़े बजट और सितारों के बिजी शेड्यूल से दूर रहना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘ये मसला सितारों तक पहुंच का कतई नहीं है. हमने शाहरुख और सलमान के साथ इसलिए फिल्म नहीं बनाई, क्योंकि ऐसा करने पर मुझे प्लानिंग में कम से कम छह महीने खर्च करने होंगे.
एकता ने आगे कहा कि वो अपने पॉपुलर शो सीरियल नागिन 3 के साथ फिर दर्शकों के बीच लौट रही हैं. इस सीरीज का प्रोमो आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी तुलना सनी देओल और मनीषा कोइराला की फिल्म जानी दुश्मन से हो रही है.टीजर में करिश्मा तन्ना और रजत टोकस की प्रेम कहानी नजर आ रही है. कलर्स के इस सीरियल में नागिन का किरदार इस बार अनिता हसनंदानी निभाएंगी. उनका लुक भी प्रोमो में दिखाया गया है. नागिन सीरियल के पहले दो सीजन में मौनी रॉय और अदा खान मुख्य किरदार में थीं.