शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सरकारी स्कूलों में तो माफ कराएं फीस : चंद्रप्रकाश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो निजी स्कूलों में ट्यूशन फीस से तो अभिभावकों को कोई राहत नहीं दिला सके, लेकिन उन्हें कम से कम अपने अधिकार क्षेत्र में आनेवाले सरकारी स्कूलों में लॉक डाउन अवधि की फीस माफ करने के साथ-साथ चालू माह में विभिन्न वर्गों में नामांकन के लिए लिए जा रहे फीस को भी माफ कर देना चाहिए। इसके लिए वे स्वयं  सक्षम है। उन्हें इस विषय पर  किसी तरह की बैठक बुलाने की कोई आवश्यकता नहीं है। बस उन्हें एक पत्र निकालने का आदेश भर देना है।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि पिछले कई माह से शिक्षा मंत्री निजी स्कूलों में फीस माफी कराने के लिए तोता रटन कर रहे थे। भले ही यह अब फुस हो चुका है, लेकिन शिक्षा मंत्री को अब सरकारी विद्यालयों में फीस माफ कर अपनी क्षमता भी जनसाधारण के बीच प्रदर्शित करना चाहिए। शिक्षा मंत्री इस बात को जानते और समझते होंगे कि सरकारी विद्यालयों में गरीब एवं मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी मौजूदा लॉक डाउन में आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। शिक्षा मंत्री इस बात का भी ध्यान रखें कि माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय की फीस की राशि भले ही कम है लेकिन बेरोजगार हो चुके लोगों के लिए यही राशि पहाड़ जैसा है। यह राशि माफ करते हैं तो ऐसे लोगों के लिए एक राहत भरा निर्णय होगा।

Share This Article