राजकीय सम्मान के साथ होगा डुमरांव महाराज का अंतिम संस्कार, सीएम ने जताया शोक

City Post Live - Desk

राजकीय सम्मान के साथ होगा डुमरांव महाराज का अंतिम संस्कार, सीएम ने जताया शोक

सिटी पोस्ट लाइवः डुमरांव महाराज कमल बहादुर का अंतिम संस्कार राजकीय समम्मान के साथ होगा। सीएम ने डुमरांव महाराज के निधन पर शोक जताया है। देश के पहली संसद के सांसद और डुमरांव महाराज कमल बहादुर के निधन पर सीएम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेशमें कहा है कि शिक्षा और सामाजिक विकास में स्व. कमल बहादुर सिंह का अहम योगदान रहा है। उनके निधन से एक स्वणिर्म और गौरवशाली अतीत का अंत हो गया है। स्व. कमल बहादुर सिंह ने शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में मुक्त हस्त से जमीन और संसाधन दान दिए।

उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है। स्व. कमल बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।

Share This Article