सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण की वजह से पंचायत चुनाव पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की पूरी तैयारी कर चूका इसके बावजूद अब समय पर चुनाव होना संभव नहीं दिख रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव पर विचार करने के लिए 21 अप्रैल को 15 दिनों का समय तय किया है. लेकिन जिस रफ़्तार से संक्रमण बढ़ता जा रहा है अगले 7 दिनों में चुनाव की घोषणा करना संभव नहीं लगता.चुनाव आयोग अधिक से अधिक मई मध्य तक इंतजार कर सकता है. अगर इस दौर में संक्रमण की दर में गिरावट आई तो चुनाव कराए जाने की संभावना बनती है.
आयोग दो या तीन चरणों में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. कई राज्यों में कोई चुनाव नहीं होने से दूसरे राज्यों से ईवीएम की व्यवस्था की जा सकती है. 3 फेज में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा का इंतजाम भी संभव है.15 जून तक मानसून का प्रवेश बिहार में हो जाएगा . बरसात के दिनों में नॉर्थ बिहार और पूर्वी बिहार में चुनाव कराना आसान नहीं होगा. बिहार में पंचायती संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में अगर समय पर चुनाव नहीं हुआ तब नई व्यवस्था के लिए अध्यादेश भी लाया जा सकता है.