उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में उतरे सीपी ठाकुर, कहा- उनके बिना NDA को होगा बड़ा नुकसान

City Post Live

उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में उतरे सीपी ठाकुर, कहा- उनके बिना NDA को होगा बड़ा नुकसान

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा को बीजेपी से आउट किये जाने की खबर के बाद बीजेपी नेता डॉक्टर सीपी ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया आई है. उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बीजेपी नेता डॉ सीपी ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि युद्ध के समय सेना को मजबूत रखने की जरुरत है. सीपी ठाकुर ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने से NDA को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि कुशवाहा के जाने से कुशवाहा समाज को NDA में लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

दरअसल, बीजेपी और नीतीश  कुमार से नाराज़ कुशवाहा जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से मिले और मुलाकात के बाद इशारों में नीतीश कुमार पर उनकी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगा दिया. शरद यादव से केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात ने नए सिरे से ये अटकलें पैदा कीं कि क्या उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से बाहर आ रहे हैं? कुशवाहा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि ये घबराहट एनडीए में क्यों है? एनडीए के बीच अगर कोई क्नफ्यूज़न होगा तो इससे लोगों में आक्रोश बढ़ेगा और आगे चल कर एनडीए को इसका नुकसान होगा.”

डॉक्टर सीपी ठाकुर के उपेन्द्र कुशवाहा के पक्ष में बयान आ जाने से खलबली मच गई है.गौरतलब है कि अमित शाह से लेकर सुशिल मोदी तक उपेन्द्र कुशवाहा से नाराज हैं. उपेन्द्र कुशवाहा से दिल्ली में अमित शाह ने मिलने से इंकार कर दिया था .सुशील मोदी ने ‘नीच पॉलिटिक्स “ के मुद्दे पर नीतीश कुमार का साथ देते हुए उपेन्द्र कुशवाहा पर तीखा हमला कर दिया था. पार्टी के बड़े नेता उपेन्द्र कुशवाहा से नाराज हैं, ऐसे में सीपी ठाकुर का उपेन्द्र कुशवाहा के पक्ष में उतर जाने से बीजेपी में खलबली मच गई है.

Share This Article