जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी वीभत्स थी डोंबारी बुरू की घटना : नीलकंठ सिंह

City Post Live

खूंटी: खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड स्थित डोंबारी बुरू में शहीदों की स्मृति में रविवार को शहादत दिवस मनाया गया। खूंटी के विधायक और राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शहीद स्थल पर जाकर शहीद स्तंभ की पूजा-अर्चना की और धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पमाला और दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ युद्ध की रणनीति तैयार कर रहे बिरसा मुंडा और उनके अनुयायियों पर डोंबारी बुरू में नौ जनवरी 1899 को ब्रिटिश फौज द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 400 से अधिक लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया था। उन्हीं शहीदों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष नौ जनवरी को शहीद दिवस डोंबारी बुरू में मनाया जाता है।

 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा और उनके अनुयायियों ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा के साथ-साथ अंग्रेजी हुकूमत को देश को मुक्त कराने के लिए बिगुल फूंका था। नौ जनवरी को डोंबारी बुरू में बिरसा मुंडा और उसके अनुयायियों द्वारा की जा रही सभा पर ब्रिटिश हुकूमत द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर लगभग 400 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। यह घटना जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी वीभत्स थी।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि काशी नाथ महतो, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश महतो, जिला महामंत्री विनोद नाग, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश महतो, राजेश नाग, सुरेश प्रसाद अकेला, बसंत भगत, विजय भगत, गोमेश्री पहान, निवाई मुंडा, विजय स्वांसी, लोदरो मुंडा, मंगा नाग़, ठीबू नाग, मांगू मुंडा, गुटूहत्तु पंचायत की मुखिया सुशीला देवी, दबगा मुंडा, बबलू मुंडा, सरजू हस्सा आदि उपस्थित थे।

Share This Article