बीजेपी वाले ऐसा चमत्कार करें कि आज जो रुपए की हालत है वह डॉलर की हो जाए

City Post Live - Desk

बीजेपी वाले ऐसा चमत्कार करें कि आज जो रुपए की हालत है वह डॉलर की हो जाए

सिटी पोस्ट लाइव : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर तंज कसा है. लखनऊ के लोहिया सभागार में विश्वकर्मा जयंती पर शिरकत करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी चमत्कार करने में माहिर है. बीजेपी वाले ऐसा चमत्कार करें कि आज जो रुपए की हालत है वह डॉलर की हो जाए.

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि भारत कई मुद्दों पर आज पीछे चल रहा है. महंगाई, पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं. हम चाहते हैं कि बीजेपी वाले ऐसा चमत्कार करें, उनकी आर्थिक नीतियों का ऐसा चमत्कार हो कि जितना आज डॉलर में रुपया आ रहा है, एक दिन आए कि रुपुआ में उतना डॉलर आए.” गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि केवल राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि देश की जनता भी बीजेपी को बाहर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि, “मैं समझता हूं कि आने वाले समय में आप देखेंगे कि एक बहुत अच्छा गठबंधन तैयार होगा.”

बता दें रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा सुप्रीमो मायवती ने गठबंधन के लिए सम्मानजनक सीट की शर्त रखी है. जिसके बाद अखिलेश यादव भी झुकते नजर आए. दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि वे बसपा सुप्रीमो मायावाती की शर्त मानने के लिए तैयार हैं. अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर कहा कि अगर दो कदम पीछे खींचने पड़ते हैं तो वे तैयार हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि उनका एजेंडा देश को बचाना है. भाजपा को हटाने के लिए गठबंधन जरूरी है. साथ ही उन्होंने ओच्न्ग्रेस को भी बड़ा दिल दिखाने की नसीहत दे डाली.

बता दें मायावती ने रविवार को अपने नए बंगले 9 मॉल एवेन्यू से मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान गठबंधन पर मायावती ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा​ कि बसपा गठबंधन के खिलाफ नहीं है, लेकिन बसपा सम्मानजनक सीट मिलने पर ही साथ लड़ेगी. सम्मानजनक सीट ना मिलने पर बसपा अकेले लड़ेगी.

TAGGED:
Share This Article