राजद का सीएम नीतीश पर हमला, लिखा-डीएनए गड़बड़ ही नहीं पलटीमार भी है
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अब बिहार की सियासत गर्म तवे की भांति तप रही है. राजद इसे लेकर पहले धरना दे चुकी है. वहीं अब इसके विरोध में 21 दिसंबर को बिहार बंद का भी ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं राजद के निशाने पर जहां भाजपा है तो वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं. बता दें नागरिकता संशोधन कानून पर जदयू के समर्थन के बाद पूरा विपक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर है. लगातार राजद सीएम को घेरने में लगा है. इसी क्रम में एकबार फिर राजद ने सीएम को दोगली राजनीति करने वाला नेता कहा है.
राजद ने अपने ऑफिसियल द्वीटर पर एक इमेज पोस्ट किया गया है. जिसमें सीएम नीतीश को बेड पर लेटा हुआ दिखाया गया है. वहीं पीएम मोदी, अमित शाह, गिरिराज सिंह उन्हें घेरे हुए हैं. इसके साथ ही लिखा है कि डीएनए गड़बड़ ही नहीं पलटीमार भी है. ट्वीट में लिखा है…. नीतीश कुमार ने दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन विधेयक का खुलेआम समर्थन करने के बाद और स्वयं इस पर कुछ नहीं बोलकर अपने टपोरी टाइप बुलबले नेताओं से भ्रमित बयान दिलवा रहे है ताकि आक्रोश को नरम कर आंदोलन को कमज़ोर किया जा सके. बिहारवासी नीतीश कुमार की दोगली राजनीति को पहचान चुके है.
नीतीश कुमार ने दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन विधेयक का खुलेआम समर्थन करने के बाद और स्वयं इस पर कुछ नहीं बोलकर अपने टपोरी टाइप बुलबले नेताओं से भ्रमित बयान दिलवा रहे है ताकि आक्रोश को नरम कर आंदोलन को कमज़ोर किया जा सके।
बिहारवासी नीतीश कुमार की दोगली राजनीति को पहचान चुके है। pic.twitter.com/YHmA2MfEHq
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2019
बता दें नागरिकता संसोधन बिल पर जदयू के समर्थन के बाद सीएम के कई नेता इसका विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं सीएबी को लेकर पीके अपनी हीं पार्टी के खिलाफ खड़े हो गये. जेडीयू ने इस बिल का समर्थन किया और प्रशांत किशोर ने अपनी हीं पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पीके ने जिस तरह से एनआरसी और सीएबी को लेकर ताबड़तोड़ ट्वीट किया है, उसपर ही राजद ने टपोरी टाइप नेता का संबोधन किया है.
Comments are closed.