आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले के तमाम राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा के साथ ही, आदर्श आचार संहिता के पालन कराये जाने को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ० चन्द्रशेखर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में बिहार निर्वाचन 2020 के कार्यक्रम के साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों से अवगत करवाया। इस दौरान आज उन्होंने कोविड को लेकर मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसके साथ साथ ही पूरे जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को नामांकन के समय अपना ईमेल आईडी के साथ सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब लाउडस्पीकर के लिए भी अनुमति अनिर्वाय रूप से लेनी होगी और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी हाल में लाउडस्पीकर नहीं बजेगा. एक साथ पाँच से अधिक वाहन की अनुमति नहीं होगी. इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के विपरीत कोई कार्य नहीं किया जाएगा.

विशाल कुमार की रिपोर्ट

Share This Article