सीवान में आधी रात को जायजा लेने हॉस्पिटल पहुंचे डीएम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीवान जिले के एक सदर अस्पताल में उस वक़्त हरकंप मच गया जब वहां के डीएम औचक निरीक्षण के लिए आधी रात को अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुँच गये| सदर अस्पताल में अव्यवस्था देख डीएम काफी नाराज हुए। डीएम ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर खड़े दो युवकों से पूछा की तुम लोग प्राइवेट एंबुलेस चालक हो, जैसे ही दोनों ने हाँ कहा, डीएम ने स्वयं उसकी पिटायी शुरू कर दी। इसके बाद डीएम के गार्डों ने दोनों की पिटायी कर अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही उन्होंने यूनिफॉर्म में नहीं रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों एवं सुरक्षा गार्डों से शो कॉज करने का निर्देश एसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार पांडेय को दिया। डीएम ने आपात कक्ष और जनरल वार्ड में भी जाकर मरीजो का जायजा लिया|

Share This Article