आरजेडी की कलह पर डिप्टी सीएम का तंज, मांझी हीं डूबा रहे आरजेडी की नाव’

City Post Live - Desk

आरजेडी की कलह पर डिप्टी सीएम का तंज, मांझी हीं डूबा रहे आरजेडी की नाव’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी के अंदरखाने जो कलह मची है उस पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा है। डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि गरीबों को धोखा देकर पैसे और परिवारवाद की राजनीति करनेव वाले राजद की नाव को जब उसके मंाझी हीं डुबोने पर लगे हैं, तब जो लोग किसी मजबूत जहाज पर छलांग लगाकर शरण पाना चाहते हैं वे बेचैन हैं। ऐसे लोग भाजपा-जदयू के समय सिद्ध गठबंधन के टूटने की अटकलबाजी में दिन गुजार रहे हैं या गठबंधन की लौह जंजीरे काटने के लिए जुबानी चाकुओं का इस्तेमाल कर खुद को हास्यास्पद बना रहे हैं।’

जाहिर है डिप्टी सीएम का हमला तेजस्वी यादव पर भी है। जिस तरह से तेजस्वी यादव पार्टी की महत्वपूर्ण गतिविधियों में भी शामिल नहीं हो रहे हैं उससे आरजेडी की मुश्किलें बढ़ गयी है। आरजेडी के अंदखाने नाराजगी उभर रही है और कहा तो यह भी जा रहा है कि पार्टी बड़े टूट की ओर बढ़ रही है। अपने रवैये से तेजस्वी यादव अपनी हीं पार्टी के लिए विलेन बन गये हैं क्योंकि उनके अघोषित अज्ञातवास की वजह से पार्टी पर बड़ेे नुकसान का खतरा मंडरा रहा है।

तेजस्वी यादव पार्टी की ओर से आयोजित सदस्यता अभियान में भी नहीं पहुचंे। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित आरजेडी की अहम बैठक को तेजस्वी के नदारद रहने की वजह से रद्द करना पड़ा और माना जा रहा है कि इससे पार्टी के कई बड़े नेता भी बेहद नाराज हैं।

Share This Article