सिटी पोस्ट लाइव: इन दिनों STET के अभ्यर्थी जबरदस्त आक्रोशित हैं. वे लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से वे प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर गए हैं. बता दें कि, कल प्रदर्शन के दौरान STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की गयी थी, जिसके विरोध में आज राजधानी पटना के कारगिल चौक पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया है.
हालांकि, शिक्षा मंत्री ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि जो लिस्ट है वह नियुक्ति के लिए लिस्ट नहीं है. वह मात्र मेरिट लिस्ट है लेकिन इसके बावजूद छात्र सड़कों पर है. कहा कि, जब शुरुआती दौर में जब एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया गया था तो कहा गया था कि जो भी अभ्यर्थी पास किये हैं उसकी नौकरी पक्की है तो इसके बाद ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि, अभ्यर्थियों को गुमराह किया जा रहा है.
बता दें कि, कल STET के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री वुजय चौधरी के आवास का घेराव किया था. पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से मन किया लेकिन अभ्यर्थी माने नहीं जिसके बाद पुलिस को उनपर लाठियां बरसानी पड़ी. वहीं, अभी भी रिजल्ट को लेकर उनका प्रदर्शन जारी है. आज एक बार फिर से अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया है.