सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर से 31 जुलाई तक ले लिए कम्पलीट लॉकडाउन घोषित हो गया है.बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. कोरोना के बढ़ते फैलाव और सरकार की नाकामी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा अटैक किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह बताया है कि बिहार में खास लोगों तक कोरोना पहुंच चुका है तो आम जनता का क्या होगा.
गौरतलब है कि बीजेपी के अधिकांश पदाधिकारी कोरोना पॉजिटव पाये गए हैं. प्रदेश कार्यालय में सोमवार को करीब 100 लोगों का कोरोना का सैंपल लिया गया उसमें 75 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव मिला है. बिहार में कोरोना का संक्रमण सीएम आवास से लेकर डिप्टी सीएम और मंत्री तक पहुंच गया है. सीएम नीतीश की भतीजी कोरोना पॉजिटिव मिली है. वहीं डिप्टी सीएम के पीए समेत कई कर्मी पॉजिटिव पाये गए हैं. नीतीश सरकार के दो मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रम और इससे होनेवाली मौतों की वजह से लोग दहशत में हैं. अबतक दो डॉक्टर्स की मौत भी हो चुकी है. विपक्ष कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लगातार चुनाव टालने की मांग करता रहा है. अगर इस लॉक डाउन के वावजूद कोरोना का संक्रमण नहीं रुका तो समय से विधान सभा चुनाव कराना मुश्किल हो जाएगा. सबसे बड़ा सवाल सत्ता पक्ष को छोड़कर सारे दल चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं, ऐसे में क्या चुनाव आयोग के लिए संक्रमण के खतरे के बीच चुनाव कराने का फैसला लेना आसान काम होगा.