दीपक प्रकाश ने राज्यसभा के लिए दो सेटों में अपना नामांकन भरा

City Post Live
दीपक प्रकाश ने राज्यसभा के लिए दो सेटों में अपना नामांकन भरा 
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्यसभा के लिए दो सेटों में नामांकन भरा। शुक्रवार शाम 2:30 बजे  दोबारा उन्होंने दूसरे सेट का नामांकन भी दाखिल किया । जबकि आज ही सुबह 11:30 बजे उन्होंने ने पहला सेट दाखिल किया था । दूसरे सेट में 10 प्रस्तावकों में आजसू के लंबोदर महतों भी दीपक प्रकाश के प्रस्तावक बनें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम राज्यसभा प्रत्यासी  दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को विधानसभा सचिव को दो सेटों में अपना नामांकन पत्र जमा किया। दोनों सेटों के लिए अलग-अलग 10-10 विधायक प्रस्तावक बनें। दूसरे सेट में आजसू विधायक लंबोदर महतो भी प्रस्तावक बनें ।  पहले सेट में विधायक सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा,अमर बाउरी, अनंत ओझा,विरंची नारायण,मनीष जायसवाल, राज सिन्हा, किशुन दास, नवीन जायसवाल, डॉ नीरा यादव प्रस्तावक बने जबकि दूसरे सेट में आजसू विधायक लंबोदर महतो सहित बाबूलाल मरांडी,रामचंद्र चंद्रवंशी , नारायण दास, जेपी पटेल, अमित मंडल, कोचे मुंडा, केदार हाजरा, भानूप्रताप शाही, एवम अपर्णा सेन गुप्ता प्रस्तावक बने।

 

Share This Article