तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामला : कल आएगा फैसला, तेजप्रताप का ITR कोर्ट में जमा
सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी बहू ऐश्वर्या के तालाक मामले में आज भी कोर्ट का फैसला नहीं आया.आज सुनवाई हुई और फैसला अब कल आएगा. तेजप्रताप और ऐश्वर्या तलाक मामले को लेकर तेजप्रताप यादव के ससुर और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय आज सिविल कोर्ट में मौजूद थे. तेजप्रताप की तरफ से वकील ने तेजप्रताप का इनकम टैक्स रिटर्न किया दाखिल जिसके बाद कल ऐश्वर्या को मेनटेनेंस कितना मिलेगा इसपर फैसला कल यानी 18 दिसंबर को होगा.
गौरतलब है कि तेजप्रताप ऐश्वर्या तलाक मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने बताया कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या तलाक मामले की सुनवाई हो गई है. इसके साथ ही चंद्रिका राय ने कहा कि एक पेपर और जमा करना है. आज कोर्ट में तेजप्रताप और ऐश्वर्या नहीं पहुंचे थे. तेजप्रताप की तरफ से उनके वकील ने अपनी बात रखी वहीं ऐश्वर्या की तरफ से उनके पिता और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय वकीलों के साथ कोर्ट में मौजूद रहे.
बुधवार को इस मामले का अंत हो जाने की उम्मीद है.गौरतलब है कि दो दिन पहले ही ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबडी देबी, पति तेजप्रताप यादव और ननद मिसा भारती के खिलाफ दहेज़ उत्पीडन का मामला दर्ज करा दिया है. रविवार को राबडी आवास पर घंटो हाई-वोल्टेज ड्रामा चला था. ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि राबडी देबी ने उनके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया.
Comments are closed.