स्थिर है लालू की सेहत, एम्स भेजे जाने पर नेफ्रोलाॅजिस्ट की सलाह पर होगा फैसला

City Post Live - Desk

स्थिर है लालू की सेहत, एम्स भेजे जाने पर नेफ्रोलाॅजिस्ट की सलाह पर होगा फैसला

सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत से जुड़ी हुई बड़ी जानकारी सामने आ रही है। रिम्स में लालू के डाॅक्टर डीके झा ने बताया है कि लालू यादव की तबियत स्थिर है। दरअसल आज शनिवार का दिन है और शनिवार के दिन एक तरफ जहां तीन लोगों को लालू से मिलने की इजाजत होती है तो दूसरी तरफ इसी दिन लालू का मेडिकल बुलेटिन भी जारी होता है।

आज लालू की सेहत को लेकर रिम्स के डाॅक्टर डीके झा ने बताया कि रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद के स्वास्थ्य जांच के लिए बनी मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद के किडनी की जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की सेकंड ओपिनियन लेने की सलाह दी है ,अब लालू प्रसाद बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली जाएंगे या नहीं यह नेफ्रोलॉजिस्ट यानि किडनी रोग विशेषज्ञ की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा ।

लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को स्टेबल बताते हुए डॉ डी के झा ने कहा कि मार्च में बाहर से किडनी रोग विशेषज्ञ को रिम्स बुलाकर लालू प्रसाद के किडनी रोग के लिए सेकंड ओपिनियन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।

Share This Article