संत कबीर की पुण्यतिथि पर पीएम ने कहा- जात के नाम पर समाज तोड़ रहे हैं कुछ दल

City Post Live - Desk

संत कबीर की पुण्यतिथि पर पीएम ने कहा- जात के नाम पर समाज तोड़ रहे हैं कुछ दल

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कबीरदास की निर्वाण स्थली ‘मगहर’ पहुंचे. पीएम मोदी संत कबीर नगर जिले के मगहर में कबीर की समाधि के दर्शन किया और फिर मजार पर जाकर चादर चढ़ाई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यहां 24 करोड़ की लागत से बनने वाली कबीर एकेडमी की आधारशिला रखी. इस मौके पर पीएम मोदी ने भोजपुरी बोलकर लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत कबीर की 500वीं पुण्यतिथि के मौके पर यूपी के संतकबीर नगर जिले के मगहर में कवि कबीरदास की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित की और चादर चढ़ाई. पीएम मोदी ने कहा कि जात-पात के नाम पर कुछ राजनीतिक दल समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले कबीर अकादमी की आधारशिल पट्टिका का अनावरण भी किया.

संत कबीर दास की परिनिर्वाण स्थली मगहर में इस समय बारिश शुरू हो गई है. यहीं पर प्रधानमंत्री मोदी आने वाले हैं और वह सभा को संबोधित करेंगे. बारिश के बावजूद प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आने वालों का क्रम जारी है. इसमें आम जनता के साथ बड़ी संख्या में कबीरपंथी शामिल हो रहे हैं. मगहर में प्रधानमंत्री को सुनने बड़ी संख्‍या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं. पीएम मोदी की इस रैली को लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस रैली से न सिर्फ चुनाव अभियान का बिगुल बजाएंगे, बल्कि विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधेंगे.

Share This Article