2 सीट को लेकर कांग्रेस के साथ नहीं हो पा रही डील, माले भी महागठबंधन से बाहर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :महागठबंधन और NDA दोनों के अंदर सीटों की संख्या को लेकर घमाशान मचा हुआ है.कांग्रेस पार्टी 75 सीटों की मांग पर अड़ी है लेकिन RJD 70 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत के दौरान 73 सीट देने को तैयार हो गए थे लेकिन 2 सीट को लेकर मामला अटक गया.तेजस्वी यादव ने बल लालू यादव के पाले में डाल दिया.तेजस्वी यादव ने 73 सीट देने का कमिटमेंट किया था लेकिन लालू यादव ने उसे 70 कर दिया. फिर क्या था बड़ा पेंच फंस गया.पिछले चार दिनों से बातचीत स्थगित है.सूत्रों के अनुसार 19 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा रांची लालू यादव से मिलने जायेगें और वहीं से दिल्ली चले जायेगें.

सूत्रों के अनुसार बाम दलों के साथ भी बातचीत आगे नहीं बढ़ पा रही है.CPI-CPM के साथ तो बातचीत फाइनल हो चुकी है लेकिन सबसे ताकतवर CPI-ML के साथ बातचीत ठप्प पड़ गई है.सूत्रों के अनुसार माले ने ऐसी सीटों की मांग कर दी है, जिसे RJD देने को तैयार नहीं है.जाहिर है माले (CPI-ML) के साथ अब समझौता नहीं हो पायेगा.माले के साथ समझौता नहीं होने की वजह से ही कांग्रेस पार्टी को तेजस्वी यादव 73 सीटें देने को तैयार हो गए थे.उपेन्द्र कुशवाहा को भी 10 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.लेकिन शरद यादव के साथ बातचीत आगे नहीं बढ़ पा रही है क्योंकि पिछले एक म्म्हीने से वो अस्पताल में भर्ती हैं.उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

Share This Article