सिटी पोस्ट लाइव : विकाशिल इंसान पार्टी के संस्थापक ” सन ऑफ मल्लाह” मुकेश सहनी ने उपचुनाव 2021 के एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में तारापुर और कुशेश्वर स्थान पहुंचकर चुनावी जन सभा को संबोधित किया। मुकेश सहनी ने कहा कि देश भर में नीतीश कुमार जी से बड़ा कोई दलित प्रेमी नेता नही है, उनके शासन काल में बिहार में अल्पसंख्यकों , दलितों, अतिपिछड़े, वर्गों के लिए जितना काम हुआ है, जितनी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उतना आज तक किसी के शासन काल में नही हुआ है।
अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास अनुदान योजना एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में खाद्यान्न आपूर्ति योजना आदि।
इन सभी योजनाओं का लाभ बिहार के हर एक दलित, पिछड़े , अतिपिछड़े , अल्पसंख्यक इन सभी वर्गों को मिल रहा हैं ।
मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि आज बिहार का हर निषाद खुश हैं, बिहार सरकार के मत्स्य विभाग द्वारा मुछआरा भाइयों के लिए भी बहुत सारे काम किए जा रहे हैं। न्याय के साथ विकास की विचारधारा पर चलते हुए श्री। नीतीश कुमार जी ने बिहार के लॉ एंड आर्डर , स्वास्थ्य व्यवस्था में भी आमूल परिवर्तन कि हैं, ।
बिहार की जनता जानती हैं कि पहले बिहार के सरकारी अस्पतालो की क्या हालत थी, न दवाई , और न ही ईलाज, अस्पतालों की स्थिति नारिकीय थी, मवेशी घुमा करते थे , लिकन आज बिहार का हर सरकारी अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी आज बिहार आगे बढ़ रहा है, महिलाएं भी आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं । आगे सहनी ने कहा कि विकाशील पार्टी भी आज नीतीश कुमार जी के साथ है, इस उपचुनाव में एनडीए के दोनों प्रत्याशियों की जीत निश्चित है, तारापुर और कुशेश्वर स्थान की जनता का आशीर्वाद श्री नीतीश कुमार जी के साथ है ।